तहसीलदार कसडोल के पास पंहुचा शिकायत, की गई कार्रवाई की मांग
कसडोल l ब्लाक मुख्ययाल कसडोल से लगे ग्राम पंचायत दर्रा (क) के आश्रित गांव चांटिपाली से लीज की भूमि को विभागीय शर्तों के विपरीत अन्य किसानों के पास बेचने का मामला सामने आया हैl ज्ञात हो कि ग्राम चाँटिपाली निवासी जयराम पिता भिखारी केंवट ने गांव के दो लीज पट्टाधारी लोगों के खिलाफ अलग अलग आवेदन कसडोल तहसीलदार विवेक पटेल के पास देकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है l

पहला आवेदन में शिकायत कर्ता ने आरोप लगाते हुए मांग की है कि चाँटिपाली निवासी परमानन्द पिता पंचूराम केंवट को माननीय न्यायालय तहसीलदार कसडोल के राजस्व प्रकरण क्र.09, अ /29, वर्ष 2026-17 के तहत ग्राम चाँटिपाली स्थित महानदी पाल कछार भूमि खसरा नं.01, रकबा 04 हे. का वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक स्वयं खेती करने हेतु निर्धारित शर्तों पर पट्टा प्रदान किया गया था l उक्त पट्टा भूमि की अवधि 2022-23 में समाप्त हो गई है l फिर भी जानबूझकर शासन को नुकसान पहुँचाने की नियत से परमानन्द पिता पंचूराम द्वारा उक्त पाल कछार भूमि को ग्राम डोंगरा तहसील लवन निवासी श्रीराम, मंगलेश एवं मोटू के पासमोटा रकम लेकर बेंच दिया है l जिस पर वर्तमान में उक्त व्यक्तियों द्वारा तरबूज की खेती की गई है l जबकि पट्टा के निर्धारित शर्तों में से कंडिका 02 में उपबंधित किया गया है कि “लीज पट्टाधारी भूमि को या उसके किसी भाग को बिक्री, भेंट, बंधक, उप पट्टा या अन्य प्रकार से किया गया अंतरण निष्प्रभावी होगा l
दूसरे आवेदन में शिकायत कर्ता ने कहा आरोप लगाया है कि ग्राम चाँटिपाली निवासी पंचूराम पिता सोनसिंह केंवट को भी माननीय न्यायालय तहसीलदार कसडोल के द्वारा ग्राम चांटीपाली स्थित महानदी पाल कछार भूमि खसरा नं.01, रकबा 3.638 हे. का स्वयं खेती करने हेतु निर्धारित शर्तों पर पट्टा प्रदान किया गया था l जिनकी अवधि अभी समाप्त नहीं हुई है, किन्तु उक्त पाल कछार भूमि के कुछ भाग पर स्वयं तरबूज की खेती किया है तथा शेष भाग को ग्राम डोंगरा निवासी टिभू, रामचरित एवं सुदेश्वर के पास बेंच दिया है जो कि नियम शर्तों का खुला उल्लंघन है l इस तरह उक्त दोनों लीज पट्टा धारी किसानों के विरुद्ध जाँच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l

शिकायत मेरे पास आई है मैने हल्का पटवारी को जाँचकर प्रतिवेदन देने आदेश दिया है l प्रतिवेदन आने पश्चात् कार्रवाई की जावेगी विवेक कुमार पटेल तहसीलदार, तहसील कार्यालय कसडोल