केशव साहु कसडोल। बलौदा बजार जिले के कसडोल पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग को धर दबोचा, चोरी से दस बाइक और उसके पट्स के साथ सबमर्सिबल पम्प और नग फ्रिज जप्त किया गया है।

कसडोल आसपास क्षेत्रों में लगातर बाइक चोरी की घटना सामने आ रही थीं जिस पर जांच पड़ताल किया जा रहा था, शक के आधार पर एक लोगो को गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया।

अजय मानिकपुरी पिता अगरदास मानिकपुरी उम्र 25 साल साकिन ग्राम टेमरी, आकाश चौहान पिता महेत्तर चौहान उम्र 19 साल ग्राम खरहा, दुष्यन्त कुमार मानिकपुरी पिता मन्नू दास मानिकपुरी उम्र 21 साल साकिन कोसमसरा, ताम्रध्वज पैकरा पिता हीर सिग पैकरा उम्र 19 साल ग्राम खरहा,रोशन कर्ष पिता हीरा राम कर्ष उम्र 20 साल खरहा थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा गिरफ्तार किया गया है ये सभी गैंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देता था, सम्पुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी रितेश मिश्रा प्रआर राजहंस आरक्षक प्रताप बंजारे, मृत्युजय महिलागे, सत्येन्द्र कश्यप, कमलेश्वर बर्मन राजकुमार केवट व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा