केशव साहू रायपुर । केंद्रीय स्थाई समिति के अद्यतनीकरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिनियुक्ति के आधार पर किसान नेता सुमित कुमार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद छत्तीसगढ़ के निर्देशक पद पर नियुक्ति किया गया। यह नियुक्ति संवर्धन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी एवं राष्ट्रीय सचिव अविनाश सिंह द्वारा दी गई है। सुमित कुमार ने कहा है की एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में लाखों वृक्ष एवं उनके रख रखाव के कार्य किया जाएगा एवं स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने का प्रयास किया जाएगा । परिषद का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्थाई विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है।

युवाओं को प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इस पहल में पर्यावरण बचाओ अभियान पर निगरानी और प्रभावी ढंग से इसे बनाए रखने के लिए राज्य में छोटी-छोटी टीम बनाई गई है। सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए कई सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियां हरित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए परिषद के मिशन में शामिल हुई हैं और उनका लक्ष्य अभियान को पूरी तरह से विस्तार करना है । नव नियुक्त निर्देशक सुमित कुमार ने कहा है कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरे लगन के साथ पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता साझा की है।

परिषद ने उन्हें पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरुआत करने की योजना बनाई जा रही है । पूर्व में सुमित कुमार ने किसानो की समस्याओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के जरिए अपनी एक राष्ट्रीय स्तर की पहचान बना रखी है। समाज में उनके योगदान को व्यापक रूप से मान्यता मिली है सुमित कुमार कई संगठनों में राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और लगातार मानव कल्याण और सामाजिक बेहतरी के लिए कार्य किया है इसके अलावा उन्हें राष्ट्रवादी किसान संगठन के राष्ट्रीय सचिव के जिम्मेदारी भी मिली थी। पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद छत्तीसगढ़ के निदेशक पद पर नियुक्ति के बाद उन्हें बधाई संदेश और नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं मिली एवं परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल द्विवेदी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयन कुलश्रेष्ठ निदेशक सुबोध दलाल सहित परिषद के अन्य पदाधिकारीयो एवं सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।