केशव साहू कसडोल। एकीकृत महिला बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय कसडोल के अन्तर्गत आने वाली सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार कार्यक्रम इस वर्ष एक माह चलाया गया, जिसकी आज अमोदी केंद्र में समापन किया गया, समापन कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्री राजेश छिरसागर माताओं और बच्चो के स्वास्थ्य स्वच्छता, उम्र के अनुपात वजन को कैसे सही रखा जाय इन सब बातो को बताया और पूरक पोषण के संबंध में लेपटॉप से विडियो दिखाकर शीशुवती, गर्भवती, किशोरी बालिकाओं को जानकारी दिया। पूरक पोषण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो, गर्भवती महिलाओ, स्तनपान कराने माताओं के स्वास्थ्य और पोषण स्थिति में सुधार लाना है, जिसमे 6 माह से 6 साल वर्ष आयु के बच्चो, और स्तनपान कराने वाली माताओं को मेन्यू के हिसाब से पूरक पोषण दिया जाना होता हैं।

पूरक पोषण आहार पखवाड़ा में महिलाओं और बच्चो को रेडी टू ईट की गुणवत्ता के बारे में बताया और सभी बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिय रेडी टू ईट का सेवन करने के लिए कहा, साथ की कुपोषण से बच्चो को बचाने के लिए गर्भवती और शिशुवती माताओं को हरे सब्जी सब्जी खाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, और स्वच्छता पर जोर देते हुए हाथ मुंह को साफ धोने और घर और आसपास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए रखने को कहा साथ ही उम्र के हिसाब से वजन और वजन के के बराबर हाइट नाप किया गया।

इस कार्यक्रम में सुपवाइजर लक्ष्मी साहू ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती कैवर्त्य, प्रेम बाई साहू, सुनीता रात्रा नावापारा, ममता भारती धमलपुर शिशुवती गर्भवती और अन्य महिलाओं में गेंद बाई, मानबाई, दिनेश कुमारी, पुष्पा, सविता, उर्मिला, सरोजनी,सीमा, उर्मिला, नीलम किशोरी बालिका ऋतु दुर्गा, पूनम, रानी, तनुजा मितानिन सुरजा वैष्णव, शांता पैकरा उपस्थिति रहे।