केशव साहू कसडोल। शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान में ” रेड रिबन क्लब तथा Nss इकाई के माध्यम से विश्व एड्स दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री आर. सी. जोशी ने एड्स से सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी दी। इस मौके पर श्री जोशी ने एड्स फैलने के प्रमुख कारण बताए।

कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के. दीक्षित ने कहा कि ने कहा कि जागरुकता अभियान के द्वारा ही एड्स का रोकथाम कर सकते है । ऐड्स को रेड रिबन क्लब चलाकर एक शृंखला बनाकर जागरुकता की लंबी कड़ी जोड़कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना ही विश्व एड्स दिवस का मुख्य उद्देश्य है। प्राणीशास्त्र ‘के अतिथि प्राध्यापक श्री प्रवेश प्रधान ने बताया कि संक्रमित रक्त, असुरक्षित यौन सम्बन्ध, संक्रमित औजारों से एड्स फैलता है। इस इस अवसर पर निबन्ध लेखन का आयोजन किया गया किया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारी , प्राध्यापक एवं छात्रा छात्राओं की सहभागिता रही यह जानकारी सी एस पैकरा द्वारा दिया गया है।