Friday, April 18, 2025
40.9 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeसौन्दर्यस्वास्थ्य जीवन लंबी आयु नन्हे दारविश और शिवम की मुस्कान लौटाई चिरायु,,,

स्वास्थ्य जीवन लंबी आयु नन्हे दारविश और शिवम की मुस्कान लौटाई चिरायु,,,

चिरायु ने लौटाया नन्हे दारविश और शिवम की मुस्कान

बलौदाबाजार। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु के माध्यम से 6 माह के दारविश और ११ माह के शिवम के कटे होठ का ईलाज हो जाने से उनके चहरे पर मुस्कान लौट आया है।अब दोनों बच्चे सामान्य रूप से समाज में आगे बढ़ सकेंगे।

बलौदाबाज़ार खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. अभिजीत बनर्जी ने बताया कि ग्राम– भाटागांव और ग्राम–जुड़ा के दारविश और शिवम के होठ जन्म से ही कटे हुए थे तथा रोजी मजदूरी करने वाले उनके परिजनों के लिए किसी निजी अस्पताल में बच्चों का ईलाज कराना काफी मुश्किल था। ऐसी स्थिति में बलौदाबाजार की चिरायु टीम द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए चिरायु योजना के माध्यम से रायपुर के एक बड़े निजी अस्पताल में पूरी तरह से निशुल्क ऑपरेशन करवाकर सामान्य जीवन प्रदान किया गया|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम. पी. महिश्वर के अनुसार चिरायु के माध्यम से स्कूलों और आंगनवाड़ी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। बलौदाबाजार चिरायु टीम में आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. दिगेश्वर प्रसाद सेन, डा. आरजू परवीन कुरैशी, फार्मासिस्ट नारायण पटेल, एएनएम पूनम निषाद शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular