प्रवीण ढोमने कसडोल। कसडोल विकासखंड के दुरस्त ग्राम रिकोकला मे शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे उपभोक्ता को कम अनाज प्रदाय किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेंन गौरसिंहडडसेना द्वारा तौल से कम अनाज दिए जाने से गांव के उपभोक्ताओ मे रोष व्याप्त है। गांव के लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन मे भी की है।

रिकोकला के लोगों मे शिकायत है कि सावित्री खाद्य समूह जो उचित मूल्य कि दुकान का संचालन करता है जिसके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तौल को सेटिंग कर राशन वितरण मे कम वितरण किया जा रहा है यह जानकारी दिनांक 09/08/2024 को एक उपभोक्ता ने दुकान से राशन ( चावल ) लेकर दूसरे तौल मे तौल कराया तो वह चावल 35 कि जगह 34 किलो निकला, जब जानकारी लोगों तक पहुंची तो अन्य उपभोक्ताओ ने भी अपना अपना राशन तौल कराया तो उनके राशन मे भी नियत तौल से 1 किलो कम निकला। राशन दुकान से तौल लेकर अन्य तौल काटे मे वह राशन 1 किलो कम ही आप रहा था। इस पार गांव वालो ने उस दिन राशन वितरण बंद करा दिया। जिसकी शिकायत कलेक्टर जन दर्शन मे कि है एवं जिला खाद्य अधिकारी को भी कि है। जिला खाद्य अधिकारी ने खाद्य निरीक्षक राम नारायण साहू को जांच के लिए निर्देशित किया परंतु खाद्य निरीक्षक ने नाप तौल निरीक्षक के साथ जाकर तौल कि जाँच करने कि बात कही परंतु समाचार लिखें जाने तक खाद्य निरीक्षक द्वारा जाँच नहीं किया गया है। जाँच मे विलम्ब किया जाना उचित मूल्य दुकान संचालक को बचाने का कोई पैतरा तो नहीं है ऐसा गांव के उपभोक्ताओ का कहना है क्योंकि दुकान संचालक समूह राजनितिक पृष्ठ भूमि का है, और जाँच मे विलम्ब कर उसे बचाने का प्रयास अधिकारीयों द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर जनदर्शन मे गांव के राशन हितग्राही उपसरपंच संतोषी बाई, लक्ष्मी बाईं, योकान्त साहू ग्राम पटेल, हीरालाल ने मांग कि है कि सावित्री खाद्य समूह को निलंबित कर दोषियों सेल्समैन के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कि जाय और दोषी समूह को निलंबित किया जाए, क्योंकि कम राशन वितरण का गोरख धंधा न जाने कब से चला आ रहा है और लोगों के हक़ का राशन का न जाने कितनो क्विंटल चावल समूह डकार चूका है।