केशव साहू प्रवीण ढोमने बलौदाबाजर ।।बलौदाबाजार वन मंडल में बाघ की आहट से वन अमला अलर्ट मोड में आ गया है लगातार गस्त किया जा रहा है, वन विकास निगम क्षेत्र में गस्ती दल को कुछ लोगो पर शिकार करने का संदेह हुआ। संदेह के आधार पर छापेमार करवाई किया गया तो, संदिग्ध व्यक्तियो से लिए 5 नग गोला बम, पैंगोलिंग छाल,10 नग, जंगली सुअर के दांत एवं जबड़ा जब्त किया गया।

वन विभाग की टीम को संदिग्ध शिकार के मामले में देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है,वर्तमान में बलौदाबाजार भाटापारा जिले के अंतर्गत आने वाले बार अभयारण्य एवं वन विकास निगम के क्षेत्र में बाघ का विचरण विगत 4 मार्च से देखा गया है। एनटीसीए के प्रोटकाल अनुसार ट्रैप कैमरा में मध्यम से जंगल के अंदर बाघ की निगरानी विभाग के द्वारा की जा रही थी। दिनांक 21 मार्च 2024 को रात में 1:47 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति की फ़ोटो शिकार के उद्देश्य से ट्रैप कैमरे के माध्यम से विभाग को प्राप्त हुई l कैमरा अनुसार व्यक्ति के द्वारा 5 कुत्ते एवं औज़ार लेकर जंगल में विचरण करते देखा गया। पूछताछ एवं छानबीन करने पर व्यक्ति पहचान कौवाबहरा निवासी ग्राम पंचायत रवान निवासी लोचन ठाकुर के रूप में पहचान हुई। विभाग द्वारा कल उनके घर जाकर विधिवित छापामार तलाशी ली गई हैं।

जिसमें 5 नग गोला, पैंगोलिन छाल,साही आंत (intestine)- 10 नग,जंगली सुअर मास-1 किलो ग्राम,5 नग जंगली सुअर दाँत एवं 1 नग जंगली सुअर जबड़ा प्राप्त हुई जिसे जब्त कर ली गई है। पूछताछ के दौरान ऋषि ठाकुर उम्र 35,शिव ठाकुर उम्र 33,महासिंग ठाकुर उम्र 60 की भी संलिप्ता पाई गई है।सभी लोगों को रिफ्तार न्यायलिक करवाई करते हुए जेल दाखिल दिया गया है।

मयंक अग्रवाल वन मंडलाधिकारी बलौदा बाजार का कहना है कि क्षेत्र में बाघ आने से लगातार गस्ती किया जा रहा, ट्रैप कैमरे से निगरानी किया जा रहा हैं, बाघ निगरानी के लिए लगाए ट्रैप कैमरे में कुछ लोग जंगल अंदर संदिग्ध लगे, सन्देह के आधार पर इसके घर में छापेमार करवाई किया तो घर से जानवर शिकार करने लिऐ रखे गोला, पैगोलिन छाल, आत, दांत, जबड़ा मिले, जप्त समान के आधार पर सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।