Thursday, April 17, 2025
31.7 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeक्राइमकलेक्टर -एसपी ने ली जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक,,,ब्लैक- स्पॉट पर...

कलेक्टर -एसपी ने ली जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक,,,ब्लैक- स्पॉट पर सुरक्षा उपाय क़े प्रभावी क्रियान्वयन क़े निर्देश,,,

कलेक्टर -एसपी ने ली जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक,,,ब्लैक- स्पॉट पर सुरक्षा उपाय क़े प्रभावी क्रियान्वयन क़े निर्देश,,,

केशव साहू बलौदाबाजार। कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार, जिला परिवहन अधिकारी श्री सी एल देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सोनी ने जिले क़े सड़कों में चिन्हांकित सभी ब्लैक -स्पॉट पर सुरक्षा उपाय दुरुस्त करने क़े निर्देश दिए ताकि सुगम अवगमन हो एवं दुर्घटना से बचा जा सके।

कलेक्टर ने सभी ब्लैक स्पॉट पर रेडियम संकेतक, साइन बोर्ड लगवाने क़े निर्देश दिए। इसके साथ ही र सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाने नियमित अभियान चलाने तथा मविशियों को रेडियम पट्टा पहनाने क़े भी निर्देश दिए। इसीप्रकार सडक किनारे ठेला व गुमटी लगाने वाले तथा दुकनो क़े बाहर सडक में सामान रखने वालों पर कार्यवाही करने क़े नगर पालिका अधिकारी को दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों में वाहन चेकिंग उड़नदस्ता सक्रिय रहें। सड़कों पर बिना हेलमेट मोटर सायकल चलाने वालों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए तीन सवारी वाहन चालकों, मुख्य मार्गों एवं व्यस्त सड़कों पर मोबाईल पर बात करते हुए मोटर सायकल चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित गति से चलने वाले हाइवा और ट्रैक्टर पर पुलिस और आरटीओ संयुक्त रूप से कार्यवाही करें। सडक सुरक्षा क़े सम्बन्ध में स्कूलों व कोलेजो में जागरूकता अभियान चलाएं।

बताया गया कि जिले क़े राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग में कुल 23 ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किये गए है जिसमें संकेतक बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। माह जनवरी 2024 से जून 2024 तक 4587 प्रकरणों में चलानी कार्यवाही कर 68,84,200 रूपये शमन शुल्क वसूला गया है। इसी अवधि में 55 ओवर लोडिंग वाहनों में कार्यवाही कर 23,23,400 रुपये शमन शुल्क वसूले गए। वहीं 317 सड़क दुर्घटना हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular