Thursday, April 17, 2025
31.7 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeक्राइमसगे भाई की गला घोंट कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ...

सगे भाई की गला घोंट कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस  ने किया गिरफ्तार,,,,

सगे भाई की गला घोंट कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस  ने किया गिरफ्तार

केशव साहू कसडोल। बया चौकी अन्तर्गत देवपुर में मृतक द्वारा अपने लिए एक नया घर बनाने और आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करने से परेशान होकर आवेश में आकर आरोपी द्वारा अपने भाई की हत्या कर दी।और हत्यारा इतना शातिर था कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक की लाश को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। और किसी को शक ना हो इसके लिए, आरोपी द्वारा स्वयं फंदे की रस्सी काटकर मृतक को इलाज हेतु पिथौरा अस्पताल भी ले जाया गया। जहां परिस्थितिजन्य साक्ष्य, गवाहों से पूछताछ एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर, संपूर्ण साजिश का खुलासा कर आरोपी अजय को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

पूरा मामला घटना दिनांक 02.09.2023 को ग्राम देवपुर में मृतक बसंत के घर में फांसी लिए जाने की जानकारी मिली, जिसमें उसके भाई अजय द्वारा फांसी के फंदे को हंसिया से काटकर मृतक बसंत को नीचे उतारकर पिथौरा हॉस्पिटल, इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। तत्संबंध में थाना पिथौरा जिला महासमुंद की पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में जांच पंचनामा कार्यवाही कर एवं पोस्टमार्टम प्रक्रिया, प्रकरण चौकी बया को स्थानांतरित किया गया।पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक का गला घोटकर हत्या करना उल्लेखित किया गया था। इस प्रकार प्रकरण में मृतक की मृत्यु फांसी लगाने से ना होकर, उसकी गला घोटकर हत्या करना पाया जाना तथा घटना साक्ष्य को छुपाना भी पाया गया।

प्रकरण में चौकी बया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण, ग्रामवासियों एवं सगे संबंधियों से गहन पूछताछ किया गया। इसके साथ ही संदेह के आधार पर मृतक के भाई अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपी अजय द्वारा अपने भाई बसंत की गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि मृतक बसंत के आए दिन शराब पीकर घर वालों को गाली गलौज करता  था जिससे सभी लोग बहुत परेशान होते थे। साथ ही मृतक द्वारा आरोपी के घर के सामने ही अपने लिए एक नया घर बनाया जा रहा था, जिससे आरोपी मृतक से नाराज एवं उसे ईर्ष्या महसूस कर रहा था। इन्हीं बातों से परेशान होकर एवं आवेश में आकर उसने घटना दिनांक को अपने भाई बसंत की हत्या कर दिया तथा उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को फांसी पर लटका दिया। फिर किसी को उस पर शक ना हो, इसके लिए गांव में बसंत द्वारा आत्महत्या करने का हल्ला कर, फांसी के फंदे को हंसिया से काटकर, उसकी लाश को नीचे उतारकर इलाज के लिए पिथौरा अस्पताल ले गया। 

इस साल भर पुराने मामले का खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक नकुल ठाकुर थाना प्रभारी राजादेवरी, सहायक उप निरीक्षक नवीन शुक्ला चौकी प्रभारी बया, प्रधान आरक्षक नरेंद्र ठाकुर, यशवंत ठाकुर, आरक्षक विक्रम पटेल, विक्रम पोर्ते एवं हरिप्रसाद यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular