कसडोल। आपरेशन विश्वास के तहत जोक नदी किनारे अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले कोचिया की धरपकड कारवाई करते हुए। गिरौदपुरी चौकी पुलिस द्वारा बिहारू पिता बुदुल उम्र 62साल को ग्राम अमोदी में घेराबन्दी कर पकड़ा गया है, जिसके पास से 14लीटर महुआ शराब 1050रुपया जप्त किया गया।

आरोपी के विरूद्ध चौकी गिरौदपुरी में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया है। इस कारवाई में प्रधान आरक्षक जितेंद्र साहू, आरक्षक कुमारसिंह, टिकेश्वर साहू शमिल थे।