केशव साहू कसडोल।कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिनोधा के महानदी तट में वन विभाग द्वारा वर्ष 2019_20 में हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत 10 हजार मिश्रित प्रजाति के छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षा रोपण कर मॉडल प्लांटेशन बनाया है।

जहां उक्त अवसर में केबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे थे।अब इस प्लांटेशन में कुछ दिनों से रेत माफियाओं द्वारा महानदी में अवैध उत्खनन कर रेत का भंडारण किया जा रहा था।जिसकी सूचना सिनोधा के ग्रामीणों ने आज 17 दिसंबर की अलसुबह राजस्व विभाग व वन विभाग के आलाधिकारियों को फोन से जानकारी दी।

ग्रामीणों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए राजस्व व वन विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंची और रेत से भरी तीन हाईवा ट्रक को जप्त कर थाना कसडोल के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।वही इस संबंधित कार्रवाई के मामले में सोनाखान रेंजर सुमित कुमार साहू ने बताया किराजस्व एवं वन विभाग की एक संयुक्त कार्रवाई है जिसमे जल का उदगम स्थल होता है।

उससे लगा हुआ हमारा पर्यावरण को संरक्षित करने वाला प्लांटेशन है उसमें रेत खनन कर डंप कर पौधों के और फैंसिंग को क्षतिग्रस्त किया गया था तो प्रारंभिक रूप से अभी कार्रवाई करते हुए 3 हाईवा ट्रक जप्त किया गया है और जांच उपरांत वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जावेगी।