केशव साहू कसडोल ।एक के बाद एक वन विभाग की लगातार कार्रवाई में सागौन लकड़ी से बने फर्नीचर से लदे पिकअप वाहन को वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

जहां वन विभाग ने ग़श्ती के दौरान आज 18 दिसंबर बुधवार की सुबह करीब 7:15 बजे कसडोल से कटगी मार्ग में कटगी के पास वाहन कमांक सी जी 07-सी जी-3416 गाड़ी मालिक का नाम मनीष कुमार चौधरी सहेली ब्यूटीपार्लर बापू नगर जेन 2 सेक्टर 11 वार्ड क्रमांक 33 खुर्सीपार भिलाई द्वारा राष्ट्रीयकृत काष्ठ प्रजाति सागौन आदि से निर्मित फर्नीचर को परिवहन करते जप्त किया गया है।

इससे एक दिन पहले वन विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का भंडारण कर परिवहन कर रहे रेत से भरी 3 हाईवा ट्रैकों को सिनोधा महानदी तट से जब्त कर वन विभाग सोनाखान रेंज कार्रवाई में जुटा हुआ है।वही वन विभाग सोनाखान रेंज ने जब्ती कार्रवाई में उक्त परिवहन एवं फर्नीचर के वैध होने संबंधित दस्तावेज 02 दिवस के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है अन्यथा विरूद्ध में वन विधि नियमों,अधिनियमों के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत एकतरफा कार्यवाही करने का लेख संबंधित को किया गया है।इस कार्रवाई संबंधित मामले में मनीष कुमार चौधरी भिलाई ने गाड़ी मालिक होना बताते हुए कहा कि गाड़ी मेरा है फर्नीचर मालिक नीरज शर्मा भिलाई खुर्सीपार का है मैं भाड़े में फर्नीचर को ले जा रहा था मेरे पास अभी फर्नीचर संबंधित कोई वैद्य कागजात नहीं है बिल और कागजात फर्नीचर मालिक के पास है।

वही इस पूरे मामले के संबंध में कार्रवाई कर रहे सोनाखान रेंजर सुमित कुमार साहू ने बताया कि आज 18 दिसंबर की सुबह 4 बजे से वन परिक्षेत्र में गश्ति की जा रही थी इसी दौरान मेरे द्वारा देखा गया कि सामने पिकअप मैजिक वाहन में तिरपाल से ढका हुआ संदेहास्पद सामाग्री जा रहा था मेरे द्वारा गाड़ी को रोककर जांच किया गया तो जांच में अंदर सागौन लकड़ी से बने जो राष्ट्रीकृत वनोपज है उससे निर्मित जो फर्नीचर है उसे ले जाया जा रहा था।मेरे द्वारा परिवहन संबंधित दस्तावेज और उक्त काष्ठ संबंधित दस्तावेज की मांग की गई परन्तु उनके द्वारा मौके पर कोई भी वैद्य दस्तावेज नहीं दिखाया गया।अभी वर्तमान में जप्त किया गया है 8सेट डायनिंग फर्नीचर है ओ जप्त किया गया है मार्केट में उपभोक्ता मूल्य जप्त फर्नीचरों की ढाई से 3 लाख रुपए तक आंकी गई है।