केशव साहू कसडोल । बलौदाबाजार वन मण्डल के सोनाखान रेंज मे डी एफ ओ मयंक अग्रवाल के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी हितेश ठाकुर एवं परिक्षेत्र अधिकारी सुनीत साहू के निर्देशन मे परिक्षेत्र मे दिवस एवं रात्रि गस्त की जा रही है । सोनाखान वन परिक्षेत्र के कुकरीकोना बीत के कक्ष क्रमांक 217 मे दौरान भव रीद एवं आमाखोहा के करीब राजस्व क्षेत्र मे वन्य प्राणी के शिकार की मंशा से विद्युत करंट लगाते हुए पांच आरोपी मे चार आरोपी रंगे हाथों पकड़ाए एवं एक आरोपी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया ।

पकडे गए आरोपी जिसमे चार ग्राम भव रीद एवं एक आरोपी समीप के गांव आमा खोहा का है । आरोपियों के नाम रामलाल पिता खोलबहारा गोंड 49 वर्ष , सुरीत पिता घसिया केंवट 52 वर्ष , इतवारी पिता दाऊ राम केवट 60 वर्ष एवं राजेश कुमार पिता शिव प्रसाद केंवट 48 वर्ष को पकड़ा गया है।

संतराम पिता विजय यादव अभी फरार है पकडे गए आरोपी आदतन शिकारी है और इनके ऊपर पूर्व मे भी वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी के शिकार का प्रकरण बनाया जा चूका है । पकडे गए आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की हा रही है और आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही मे योगेश साहू डिप्टी रेंजर , विमलेश वर्मा डिप्टी रेंजर, बीत गार्ड रमाकांत पटेल , अश्वनी रात्रे, अश्वनी साहू , उमा साहू, हरगोविंद जायसवाल एवं वन चौकीदार संतोस ठाकुर, सतोष यादव , परमेश्वर यदु , फागुलाल पटेल , कीर्तन साहू , श्याम सुन्दर जायसवाल का विशेष भूमिका रही ।