Friday, April 4, 2025
37.5 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeक्राइमजंगली सुअर का किया शिकार आग के ताप में मांस...

जंगली सुअर का किया शिकार आग के ताप में मांस सुखाने वाले गिरफ़्तार,,,,,

जंगली सुअर का किया शिकार आग के ताप में मांस सुखाने वाले गिरफ़्तार,,,,,



केशव साहू कसडोल । बलौदाबाजार वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल एवं उप मंडलाधिकारी हितेश ठाकुर कसडोल के निर्देशानुसार सोनाखान रेंजर सुनीत साहू के नेतृत्व में रात्रि दिन गश्त किया जा रहा है। गस्त के दौरान मुखबिर से सुचना प्राप्त होने पर दिनांक 30 दिसंबर सोमवार को ग्राम चंहाट में वन्य प्राणी जंगली सुअर का शिकार कर आरोपी के घर से पका हुआ,भूना हुआ एवं कच्चा सुअर का मांस लगभग 10 किलोग्राम की मात्रा में वन विभाग ने जप्त किया है।

विभागीय मिली जानकारी के अनुसार कसडोल उपमंडल नवागांव के समीप स्थित ग्राम चनहाट में बीते रात्रि को सुबह 10 बजे वन कर्मचारी की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत कुमार साहू द्वारा छापेमार कार्रवाई कर जंगली सूअर का पका हुआ,भूना हुआ एवं कच्चा मांस लगभग 10 किलो जप्त किया गया है।बताया गया कि एक आरोपी गिरफतार किया गया है, वही शिकार प्रकरण के मुख्य आरोपी विश्राम यादव पिता कीर्तन यादव के घर से जंगली सूअर का मांस बरामद किया गया है।पकड़े गए मांस को सैंपल लेकर जांच हेतु जबलपुर भेजा गया है।वहीं इस शिकार प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।इस प्रकरण में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है।इस संपूर्ण कार्रवाई में योगेश साहू डिप्टी,हरगोविंद जायसवाल,उमा साहू,कैलाश यादव,दिनेश वर्मा डिप्टी, ललित वर्मा,मेलाराम एवं अन्य कर्मचारियों का प्रमुख सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular