इमारती एवं मिश्रित लकड़ी का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त
केशव साहू कसडोल । वन विभाग की लगातार सतत गश्ति के दौरान बलौदाबाजार वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल एवं उपमंडल अधिकारी हितेश ठाकुर कसडोल के निर्देशानुसार सोनाखान रेंजर सुनीत साहू के नेतृत्व में इन दोनों वन परीक्षेत्र सोना खान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। जहां आज 31 दिसंबर मंगलवार को राष्ट्रीयकृत इमारती लकड़ी सहित मिश्रित प्रजाति के लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया है।

इस कार्रवाई को लेकर रेंजर सुनीत साहू ने बताया कि सोनाखान वन परीक्षेत्र के देवतराई सर्किल के ग्राम दर्रा(क)के पास राष्ट्रीयकृत इमारती लकड़ी सागौन साजा व अन्य प्रजाति के लट्ठा का चिराई हेतु लाहोद ले जाते हुए अल सुबह जप्त किया गया है।जहां से लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को वन परिक्षेत्र कार्यालय कसडोल लाया गया है।

बताया जा रहा है कि पिसीद निवासी नरेश पटेल पिता निचलराम पटेल जो कि स्वयं अपनी ट्रैक्टर में लकड़ी फ़ड़वाने लाहोद जा रहा था इसी दरमियान उनको पकड़ा गया है मौके पर ट्रैक्टर चालक नरेश नामक व्यक्ति को लकड़ी परिवहन संबंधित कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया किंतु उनके द्वारा परिवहन संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है जिसके लिए छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन अधिनियम एवं वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है इस जब्ती कार्रवाई में राजेश सेन विमलेश वर्मा डिप्टी रेंजर एवं अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा।