संपत्ति संबंधित अपराधियों का थाना में लगाया गया परेड

अपराध से दूर रहकर सादगी जीवन जीने दिलाई गई सपथ
बलौदाबाजार। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध में शामिल रहे अपराधियों की थाना में परेड लगाने एवं अपराधिक कृत्यों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागिय अधिकारी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री केसर पराग के नेतृत्व में आज दिनांक 26/02/2024 को चोरी, लूट, नकब्जानी आदि जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों में पिछले कुछ सालों में शामिल रहे अपराधियों को थाना तलब कर परेड लिया गया एवं सभी को अपराध जगत से दूरी बनाकर सादगी व सरल वाली जीवन जिने प्रेरित किया गया साथ ही दुबारा अपराध न करने करने के लिए शपथ दिलाई गई तथा किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही हेतु हिदायत दिया गया.