केशव साहु कसडोल।उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तत्वाधान में बलौदा बाजार महासमुंद सेक्टर अंतर महाविद्यालय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन स्व,दौलत राम शर्मा शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कसडोल द्वारा दिनांक 19_20 सितंबर 2024 को खेलो इंडिया फुटबॉल क्लब कसडोल खेल मैदान में क्या गया,

जिसमे 12 महाविद्यालयों के पुरष खिलाड़ीयो ने भाग लिया जिसमे 8 टीमो के मध्य मैच खेला गया जिसमें स्व, राजा of वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सरायपाली की टीम विजेता एवं शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद की टीम बुक विजेता रही,इस प्रतियोगिता के माध्यम से बलौदा बाजार, महासमुंद सेक्टर की टीम का गठन क्या गया है जी दिनांक 28_29 सितंबर 2024 को शासकीय नेहरू स्नाकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में सम्मीलित होंगे यह प्रतियोगिता माहाविद्यालय क्रीड़ा विभाग द्वारा हर्षोल्लस के साथ आयोजित क्या गया,

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ, खुर्शीद खान,प्राध्यापक डॉ, ए,एल,पटेल, सहायक प्राध्यापक श्री वाय, के,पटेल, के,के,बर्मन,विश्राम टंडन,एच, के,पटेल, कु, दीप्ति, श्रीमती संजुलता पटेल, ग्रंथपाल के,के देवांगन, अतिथि सहायक प्राधियापक एंव कार्यालयीन कर्मचारी क्रीड़ाधिकारी श्री तोरन लाल साहू क्रीड़ा सहायक नवीन मिश्रा एंव क्रीड़ा प्रभारी के,के,बर्मन एंव खेलो इंडिया के प्रमुख श्री आलोक मिश्रा,संतोष साहू आदि के उपस्थित में संपन्न हुआ ।