केशव साहू कसडोल । बलौदा बाजार ज़िले के बार नावापारा अभ्यारण में इस वर्ष भी तीन दिवसीय बटर फ्लाई कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश भर के महाविद्यालय से जंतु शास्त्र के ज्ञाता, वन्य प्राणी प्रेमी, और तितलियों मे रूचि रखने वाले लोगों के साथ साथ कई महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राएं पहुंची है।

बारनावापारा अभ्यारण हर साल पर्यटक भ्रमण करने पहुंचते है, वाइल्ड लाइफ और वनस्पति शोध करताओ का पहली पसंद माने जाने वाला बार नयापारा अभ्यारण्य , जैव विविधता के लिए जाना जाता है । इस क्षेत्र को तितलियों का स्वर्ग कहा जाता है,

अनेक प्रकार के रंग बिरंगी 150 प्रजातियो तितलियां पाई जाती है जिसमें क्रिमसन रोज, कामन माईम, स्पैटेंड ब्लैक है, कार्यशाला के पहले दिन सभी आगतुको का स्वागत किया, और जंगल सफारी कराकर अनेक प्रजातियों के तितलियां दिखाई गई है।तीन दिवसीय कार्यक्रम मे तितलियों से सम्बंधित डाकुमेंट्री दिखाकर जंगल सफारी कराकर एवं विशेषज्ञ की स्पीच से भाग लेने वाले लोगों को तितलियों के बारे मे जानकारी दी जाएगी । कार्यशाला के प्रथम दिवस जंतु शास्त्र के लवन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा , बार नयापारा के अधीक्षक आनंद कूदरिया , वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील खोबरागड़े, शल्य पशु चिकित्सक डाक्टर रश्मि लता राकेश , गीतेश बंजारे , गोपाल वर्मा , अन्य वन कर्मचारी उपस्थित रहें।