कसडोल।ग्राम पंचायत अमोदी वार्ड क्रमांक 1,2 बैगा घर के पास हैंड पंप गर्मी लगते ही हर साल वाटर लेबल नीचे चले जाते थे ,मुहल्ले वाशियो को निस्तारी के लिए पानी काफी समस्या होती थी, मुहल्ले वाशियो के पानी की समस्या को देखते हुए, हैंड पंप को निकालकर सब मार्शिबल पंप लगवाया गया है,,

लंबे अर्से से सब मार्शिबल पंप लगाने मांग करते आ रहे थे, मोहल्ले वासी खुश है इस अवसर पर सरपंच लक्ष्मी नारायण सागर सरपंच उपसरपंच राधिका पैकरत पंच शांता मानिकपुरी, सुमित्रा बाई, रमशिला कर्स , शिवकुमार, राजकुमार , ग्रामीण फिरत बैगा, गोपी साहू, बृहस्पति दास, साधराम, दसरू सिंग पूर्व सरपंच, संजय कुमार, भीमराम, मेलाराम, भीम दास, किशोर कुमार सहित आसपास के मुहल्लेवासी मौजूद रहे।