Friday, April 18, 2025
40.9 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेशशासन द्वारा राशनकार्ड की नवीनीकरण की अंतिम तिथि में वृद्धि कर अब...

शासन द्वारा राशनकार्ड की नवीनीकरण की अंतिम तिथि में वृद्धि कर अब 15 मार्च तक कर दिया गया हैै।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रगति पर है

बलौदाबाजार-शासन द्वारा राशनकार्ड की नवीनीकरण की अंतिम तिथि में वृद्धि कर अब 15 मार्च तक कर दिया गया हैै। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय के वार्डों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण करने, हितग्राहियों से उनके पुराने राशन कार्ड जमा कराने, बीपीएल राशनकार्डों का निःशुल्क वितरण करने तथा एपीएल सामान्य कार्ड के लिए 10 रूपए प्रति कार्ड का शुल्क चालान के माध्यम से जमा कराने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिला खाद्य अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रगति पर है। राशनकार्ड नवीनीकरण मोबाईल एप से भी की जा सकती है। यह एप हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहा पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर आनलाईन तथा आफलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय के वार्डों में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड के वितरण की कार्यवाही भी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular