Wednesday, April 9, 2025
35 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरक्रेशर प्लांट को बंद कराने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा चुनाव बहिष्कार करने...

क्रेशर प्लांट को बंद कराने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा चुनाव बहिष्कार करने हुए लामबंद,,,,

क्रेशर प्लांट को बंद कराने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा चुनाव बहिष्कार करने हुए लामबंद,,,,

प्रवीण ढोमने कसडोल । ग्राम पंचायत कोट ने देवरीकला मार्ग पर स्थित आशू स्टोन क्रेशर को बंद नहीं करने पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कोट से देवरीकला मार्ग पर स्थित आशु स्टोन क्रेशर को बंद करने के लिए यह के ग्रामीणों द्वारा लगातार कई वर्षों से मांग कर रहे हैं किंतु शासन के द्वारा कोई करवाई नहीं करने के कारण विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने के लिए गांव में मुनादी कर लामबंदहोकर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पंचायत कोर्ट में आशु स्टोन क्रेशर के द्वारा जमीन को बहुत अधिक गहरा खोदाई करने के कारण ग्राम कोट का सैकड़ों एकड़ जमीन बंजर हो गया है।वही प्रदूषण के कारण लोगों को बीमारी हो रही है

साथ ही वाटर लेबल नीचे चला गया है जिसके कारण पानी की समस्या बनी रहती है जिसे शासन प्रशासन को अवगत लगातार तीन वर्षों से करते आ रहे हैं और क्रेशर को बंद करने की कई बार आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं इनके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जिसके कारण हम चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं यदि मांग पूरा नहीं होता तो हम ग्रामवासी नामांकन न हीं भरेंगे और न हीं वोट डालेंगे।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त निर्णय लेने के बाद सोमवार को कुछ अधिकारी ग्रामीणों से चर्चा करने ग्राम कोट पहुंचे हुए थे।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम रामरतन दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत कोट में मै तहसीलदार,नायब तहसीलदार कोट में उपस्थित हुए वहां पर सौ से 150 की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।वे एक ही मांग कर रहे हैं कि आशु क्रेशर को बंद होना चाहिए। उन्होंने पूर्व में भी इसके लिए आवेदन दिया था तहसीलदार द्वारा जांच की गई थी।जांच में जो भी डायवर्सन होता है या जो भी हमारे राजस्व के बिंदु होते हैं उसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर जिले में भेज दी गई है।और क्योंकि ओ मामला खनिज का है विभागीय जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular