
प्रवीण डोमने
बिलाईगढ़- लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने लाभार्थी संपर्क अभियान मण्डल कार्यशाला का आयोजन 25 फरवरी को सांस्कृतिक भवन सरिया में किया। इस कार्यशाला में लाभार्थी संपर्क अभियान के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया।लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपनी उम्मीदों का केंद्र लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए नया अभियान आज यानी रविवार से शुरूआत कर दी गई है. ‘लाभार्थी संपर्क अभियान’ के जरिए छत्तीसगढ़ बीजेपी लाभार्थियों के घऱ जाएगी. इसमें पार्टी के नेता,सांसद और विष्णु देव साय सरकार के मंत्री शामिल होंगे. चुनाव से पहले ये लाभार्थियों पर फोकस एक ऐसा अभियान होगा जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों को ‘मोदी जी की गारंटी’ के बारे में बताया जाएगा।

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की विष्णु सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जा कर संपर्क करेगी. इसके लिए पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं, सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का स्टीकर चिपकाएंगे. लाभार्थी से संपर्क के दौरान 9638002024 पर मिस्ड कॉल करके पार्टी से जोड़ेंगे.दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी लाभार्थी वर्ग ने बीजेपी का साथ दिया था. हाल ही में लाभार्थियों को लक्ष्य करके पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति बनाते हुए कई अभियानों की रूपरेखा तैयार की है. महिला लाभार्थियों की संख्या बहुत ज़्यादा होने की वजह से प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के लिए ‘लखपति दीदी अभियान’ भी चलाया गया था.
केंद्र की योजनाओं की तरह ही प्रदेश सरकार के योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थियों का बड़ा वर्ग भी है. कई परिवारों को एक से ज़्यादा योजनाओं का लाभ मिल रहा है. भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही का मानना है कि लाभार्थी वर्ग पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ा है. इसलिए इस अभियान में पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा लेकर लाभार्थी के घर पर दस्तक देगी तथा नमो एप व सरल एप के माध्यम से अभियान के बारे में जानकारी देंगे।
इस मौके पर मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान,अभियान के मण्डल संयोजक जुगल किशोर अग्रवाल,सह संयोजक एवं मण्डल भाजपा महामंत्री चूड़ामणि पटेल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरुण शराप,बुद्धेश्वर सामल,सत्यवान मनहर,राधाकांत देहरी,शुकदेव दुआन, नरेश पटेल,शशि डनसेना,मिलन राणा,विजय कुमार अग्रवाल,सागर पटेल,प्रदीप पटेल,नित्यानंद बारिक, देवानंद सामल,डमरूधर प्रधान, संतराम चौहान,सुकलाल राठौर,रत्थू रात्रे,सिन्धू साहू,रत्नाकर प्रधान,हीराधर सेठ,गोपाल शर्मा,मित्रभानु मालाकार, सीताराम पटेल सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
