केशव साहू कसडोल । कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि में जन्मोत्सव मनाकर आज पिरामिड बनाकर में दही हांडी फोड़ का भव्य आयोजन किया गया l
मोक्ष दही हांडी जन्मोत्सव उत्सव समिति कसडोल के राजकुमार यादव,सूर्य प्रताप साहू,अनुराग साहू,शनि यादव,राहुल यादव,ओमप्रकाश यादव,प्रतीक राव,आकाश कुरुवंशी,राजू श्रीवास,दुर्गेश यादव,राहुल साहू, ननकी यादव एवम अन्य साथियों सहित कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कल मेन रोड कसडोल में रात्रि में पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन एवम रात्रि 12 बजे आतिशबाजी करते हुए भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया l आज सुबह से हांडी फोड़ किया गया जिसमे आंख में पट्टी बांध कर हांडी फोड़ना रहता था ।

शाम चार बजे से समिति के सभी सदस्य एक ड्रेस में भगवान श्री कृष्ण की झांकी के साथ नगर भ्रमण में निकले और नगर के पुराना बस स्टैंड, हमाल चौक,गायत्री चौक,घासीदास चौक,बजरंग चौक, दुर्गा चौक में भक्तो द्वारा बांधी गई दही हांडी को उत्साह के साथ पिरामिड बनाकर तोड़े ,जिसका आनद लोगो ने खूब उठाया l इस आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ,जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा एवम नगर साहू संघ के अध्यक्ष शिव साहू ने भी सम्मिलित होकर नगर व क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना किए l