Friday, April 4, 2025
37.5 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनकृष्ण जन्मअष्टमी कसडोल में धूमधाम से मनाया गया,,,,

कृष्ण जन्मअष्टमी कसडोल में धूमधाम से मनाया गया,,,,

कृष्ण जन्मअष्टमी कसडोल में धूमधाम से मनाया गया,,,,

केशव साहू कसडोल।कृष्ण जन्मोत्सव इस वर्ष सोमवार को पूरे भारत वर्ष में मनाया गया। पूरे भारत वर्ष में यह त्यौहार का उत्साह देखने योग्य रहा चारो तरफ का वातावरण भगवान श्री कृष्ण के रंग में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था। पौराणिक धर्म ग्रंथो के अनुसार भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पापियो को मुक्त करने हेतु कृष्ण रूप अवतार लिया भाद्रपाद माह को कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्री को रोहणी नक्षत्र में देवकी ओर वासुदेव के पुत्र रूप में कृष्ण का जन्म हुआ।


इसी तारताम्य में सोमवार को श्री कृष्णा जन्माष्टमी की पावन अवसर पर “माँ शीतला दही हांडी” इंदिरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 03 समिति द्वारा अलग-अलग जगहो पर मटकी फोड का आयोजन हुआ हुआ जिसमें समिति के अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने ने बताया

कि हमारे समति द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समिति के सदस्यो द्वारा 15 से 20 अलग-अलग स्थानों पर माखन मटकी फोड़ी गई है।वार्ड क्रमांक 03 इंदिरा कॉलोनी में युवाओं द्वारा जन्माष्टमी घुमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मेन रोड, माँ शीतला चौक, शंकर मंदिर, संतोषी चौक माँ शीतला दही हांडी समिति के अध्यक्ष चंदन जायसवाल, टुकटुक, सूर्य, पिंटू, गोपू, नेमेश, विनोद, भानू, आकाश, पूनम, शनि रामकिसुन सहित अन्य मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular