Saturday, April 12, 2025
24.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनहिन्दू पर्व आयोजन समिति और हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में निकली...

हिन्दू पर्व आयोजन समिति और हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में निकली यात्रा भव्य शोभायात्रा,,,,,

हिन्दू पर्व आयोजन समिति और हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में निकली यात्रा भव्य शोभायात्रा,,,,,

केशव साहू कसडोल । हिन्दू पर्व आयोजन समिति एवं हनुमान जन्मोत्सव समिति कसडोल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं प्रभु श्रीराम जी के जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी एवं आगामी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य एवं दिव्य विशाल श्रीराम हनुमान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि दोनों समिति इस बार एक होकर संयुक्तरूप से इस शोभायात्रा का संचालन कर रही थी जिसका परिणाम आज देखने को मिला कि कसडोल नगर में आज इस शोभायात्रा को लेकर विशाल जनसमूह अपने घरों से निकल कर बढ़ चढ़कर शोभायात्रा में अपनी उपस्तिथि दी।

समिति के सदस्य गणेश साहू ने बताया कि शोभायात्रा नगर की अधिष्ठात्री देवी मां महामाया मंदिर से ध्वज पूजन एवं झांकी पूजन पश्चात निकली जो नगर के बजरंग चौक, बाजार चौक तथा मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए श्री हनुमान मंदिर गायत्री चौक पहुंचा, इस वर्ष शोभायात्रा में जय माँ महामाया झांकी समूह नागपुर विशेष प्रस्तुति आकर्षक के केंद्र में रही।साथ ही बाबा महाकाल हनुमान श्रीराम दरबार की भी झांकी शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। इस शोभायात्रा में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर उपस्तिथि दी। शोभायात्रा के दौरान नगर के विभिन्न जगहों पर मंच के माध्यम से पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। कसडोल के इतिहास में यह पहली बार सम्भब हुआ कि नगर ही नही अपितु पूरे अंचल से लोग इतनी विशाल जनसमुह एकता का परिचय देकर बड़े ही उत्साह के साथ यात्रा में शिरकत किया।

समिति के सदस्य व पार्षद पुणेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि कसडोल नगर के इस शोभायात्रा की खास बात यह है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से अराजनीतिक आयोजित होता है इसमें नगर के सभी जनप्रतिनिधि राजनीतिक दल सज्जन शक्ति और महिलाओं युवाओ का हुजूम उमड़ पड़ता है। शोभायात्रा के समापन स्थल हनुमान जी के मन्दिर में भव्य श्री राम श्री हनुमान जी की महाआरती के साथ भारतमाता की भी आरती पश्चात आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ जो भारतभूमि के प्रति कसडोल की जनता का प्रेम प्रदर्शित करता है। समिति के सदस्य भावेश यादव व राकेश साहू ने बताया कि इस शोभायात्रा में समिति के सदस्यों द्वारा दो माह पूर्व तैयारी कर नगर को भगवा झंडा से सजाया गया। उक्त यात्रा में नगर के सभी वर्गों से सहयोग प्राप्त हुआ जिसके प्रतिफल हिन्दू समाज का अपने सनातन धर्म के प्रति जागरूकता और अधिक बढ़ी है। निश्चित ही समिति के सदस्यों द्वारा अथक प्रयास व लगन के फलस्वरूप इतनी विशाल भव्य व दिव्य शोभायात्रा सम्पन्न हुआ है। सफल आयोजन के लिए समिति की ओर से हम सभी दान दाताओ और नगरवासियो का आभार व्यक्त करते है। समिति के सदस्य शैलेंद्र राव पवार ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव पर गायत्री चौक स्थित हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ, भजन संध्या कार्यक्रम, महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular