कसडोल। आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी कसडोल की मासिक बैठक आहूत किया गया है जिसमें कसडोल विधायक संदीप साहु एव लोकसभा प्रभारी आशिष गोयल एवं सभी वरिष्ठ जन किसान कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस,एन एस यू आइ,अनु जाति ,पार्षद , सरपंच जनपद सदस्य जिपं सदस्य अनुसूचित जनजाति कांग्रेस समस्त जनप्रतिनिधि व जोन बूथ सेक्टर के सभी सदस्य अध्यक्ष गणों के उपस्थिति में संपन्न हु़वा है, बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी के बारे में चर्चा हुई।
