16 मार्च को गिरौदपुरी में बाबा गुरुघासीदास और गौरेला, पेंड्रा, मारवाही में स्व अजीत जोगी की समाधि में आशीर्वाद लेकर जोगी पार्टी और जोगी परिवार के अगले कदम का अमित जोगी लेंगे निर्णय ।
केशव साहू रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी के द्वारा स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023-24 के परिणाम के 100 दिन के बाद 14 मार्च को अपने द्वारा लिए संकल्प के अनुसार अपने पार्टी, परिवार, इष्टजनों और मित्रों से रायशुमारी किए जाने के बाद गौरेला, पेंडरा,मरवाही से अपने अगले कदम का निर्णय लेंगे।

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद 100 दिन तक श्री अमित जोगी , जोगी पार्टी और जोगी परिवार के भविष्य को लेकर गहन, चिंतन और मनन किए है।श्री अमित जोगी 16 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपूरी और गौरेला, पेंड्रा, मारवाही में स्व अजीत जोगी के समाधि में जाकर आशीर्वाद लेकर जोगी पार्टी और जोगी परिवार के अगले कदम का निर्णय लेंगे।