प्रवीण ढोमने कसडोल। शिक्षाविद, कृषक हितैसी राष्ट्रहित को सर्वपरी मानने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का देहांत 23 जून 1930को हुआ था, आज भारतीय जनता पार्टी मंडल टुण्डरा द्वारा अटल चौंक अमोदी जयंती में मनाया गया।

डॉ. मुखर्जी शिक्षाविद, कृषक हितैषी एवं राष्ट्रहित को सर्वोच्च मानने वाले राजनेता थे। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते थे। एक राष्ट्र में अलग संविधान एवं अलग झंडे को राष्ट्र विरोध बताते हुए धारा 370 को समाप्त करने के लिए कश्मीर में आंदोलन के दौरान आज ही के दिन अंतिम सांस लिया था ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से टुंड्रा मंडल अध्यक्ष छत राम साहू मंडल उपध्याक्ष एम एल वर्मा महामंत्री संतराम पटेल, दुर्गेश साहू,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजा वर्मा ,राजेंद्र निराला , राजकुमार गोंड,अजय सांडे रामू विश्वकर्मा नरोत्तम वर्मा, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।