कसडोल। जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह ध्रुव ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले सत्र में छत्तीसगढ़ को बजट में कुछ नहीं दिया गया है। केवल अपना गठबंधन सरकार को बनाए रखने के लिए बिहार एवं आंध्र प्रदेश को भर भर के सौगात मिली। और सरकार को टैक्स पूरे भारत के लोग देते हैं। जुमला करने वाली सरकार बाकी सारे मुद्दों को भूल गई है, रोजगार ,महंगाई एवं किसान, मजदूर, श्रमिक की यादें चुनाव के समय आती है। जो चुनाव में सरकार को अपना अमूल्य वोट देकर आस लगाए बैठे है। सभी जनता को धोखा देकर सरकार खुद को बचाने में लगे है, बजट ऐसा हो गया कि आप मुझे समर्थन दो हम आपके बजट में पैसा बढ़ा कर देंगे।

छत्तीसगढ़ से हसदेव और बिजली को बेचकर छत्तीसगढ़ की सरकार बिजली दरों में बढ़ोतरी करके बड़े-बड़े उद्योगपतियों को गरीब और छत्तीसगढ़ के जनता को अमीर कैसे बना रही है। यह तो मोदी सरकार ही बताएंगे ?
आम जनता को दबाया जा रहा है। बीएसएनल को बेचकर सरकार प्राइवेट कंपनी के टेलीकॉम के दरों में बढ़ोतरी करके जनता की पैसे को लुटा जा रहा है। युवा वर्ग आज इस आस में बैठे हैं कि पूरे परिवार की जिम्मेदारी वह उठा सके। युवाओं के रोजगार के बारे में सरकार ने तो कुछ बोलना ही बंद कर दिया।बजट में रेलवे मनरेगा किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है, बड़े-बड़े वादों का क्या हुआ विकसित भारत और सबसे बड़ा प्रति व्यक्ति आय का क्या हुआ जानता जानना चाहती है।