केशव साहू कसडोल । भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता आभियान चलाकर गांव गांव में व्यापक रुप से सदस्य बनाए हैं, सदस्यता आभियान समाप्त होने के बाद बूथ स्तर पर अध्यक्षों का सर्व सम्मति से चुनाव संपन्न कराए। उसके बाद बूथ अध्यक्ष , शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संयोजकों की सहमति से मंडल अध्यक्षों का चुनाव संपन्न कराए गए।

चुनाव अधिकारी धनंजय साहू और सहायक चुनाव अधिकारी सत्यमभमा साहू ने संगठन द्वारा भेजे गए बंद लिफाफा को भारतीय जनता पार्टी के उपस्थिति कार्यकर्ताओं के समक्ष खोला गया, जिसमें टुण्ड्रा मंडल प्रतिनिधि डाक्टर एम एल वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार को बनाया गया वही मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दुर्गेश साहू को दिया गया हैं।

इस सम्मेलन में सभी गांव के बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ पुनीराम पटेल, छतराम साहू, रामप्रसाद साहू, सत्यनारायण पटेल, साधराम प्रजापति, सुकदेव साहू, मनीराम साहू, घासीराम मनहर, रामचरण, परदेशी राम आदि उपस्थित रहे।