केशव साहू कसडोल। महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित कसडोल के नगर भवन मैदान में महतारी वंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा के हाथों महतारी वंदन योजना के हितग्राही महिलाओं का शाल श्री फल एवं प्रस्संतिपात्र देकर सम्मान किया गया।सम्मानित महिलाओं ने बताया कि योजना की राशि से व्यव्साय शुरू की, शुकन्या योजना में राशि जमा कर रहे है।मिश्रा ने बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं के हित के लिए सोंचा प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के महिलाओं जो आग जला कर खाना बनाती थी आंख से आँशु आते थे।

आंख ख़राब हो जाती थी उनके परेशानियों को देखते हुए उज्ज्वला गैस की शुरुआत की , महिलाएं शौच के लिए बाहर न जाए उसके लिए घर घर शौचालय बनाने का निर्णय लिया,पानी की समस्याओं को देखते हुए नल जल योजना की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सुदीप मानिकपुर मण्डल अध्यक्ष कसडोल, अजीव जायसवाल मण्डल अध्यक्ष कटगी,रामचंद्र ध्रुव कसडोल जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू,गुनिराम साहू,विनोद बंजारे, विमल वैष्णव, जगदीश घृतलहरे,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा कर्ष,निर्मला साहू,शिला वर्मा उपस्थित थे।