प्रवीण ढोमने कसडोल । कसडोल जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले तुरतूरिया मे वाहन स्टेण्ड और मेला मे बाजार टेक्स वसूली के लिए जनपद पंचायत कसडोल प्रतिवर्ष निविदा के माध्यम से टेंडर करता है।

विगत वर्ष लोक नाथ रात्रे को दिया गया था जिसकी समयावधि 15/12/2024 को समाप्त हो चुकी है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल के द्वारा 30/12/2024 को पत्र के माध्यम से वसूली रोकने एवं रसीद बुक जनपद कार्यालय मे जमा करने हेतु आदेशित किया गया था,

आदेश का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी थी, जिस आदेश की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल , थाना प्रभारी कसडोल , वन परिक्षेत्र अधिकारी लवन एवं सरपंच / सचिव भिभोरी को प्रेषित की गई थी। 03/01/2025 को इस वर्ष के लिए मेला नीलामी की कार्यवाही की गई , नीलामी मे डाकेश्वर चौहान ग्राम बार नयापारा को नवीन मेला टेक्स वसूली का ठेका प्राप्त हुवा है । डाकेश्वर चौहान ठेका राशि जमा नहीं किया गया है इसलिए उसे अभी वसूली का प्राधिकार पत्र प्राप्त नहीं हुवा है।

तुरतूरिया मे बाजार टेक्स एवं वाहन पार्किंग की वसूली प्रारभ हो गईं है, अब समझने वाली बात यह है की पूर्व ठेकेदार लोकनाथ रात्रे द्वारा वसूली बंद करने के आदेश के बाद भी आदेश की अवहेलना कर वसूली की जा रही है या फिर नये ठेकेदार डाकेश्वर चौहान द्वारा बिना आदेश के वसूली प्रारम्भ कर दी है। बहरहाल नियम विरुद्ध बाजार मेला टेक्स एवं वाहन पार्किंग की अवैध वसूली हो रही है और श्रद्धांलुओं के जेब पर भर्ती पड़ रहा है, तुरतुरिया मे पूर्व ठेकेदार लोकनाथ रात्रे से पूछे जाने पर चुप्पी साध लिए।