नगर पंचायत कसडोल मे दिनों दिन बदल रही समीकरण निर्दलीयो का दावा मजबूत होता दिखाईं दे रहा हैं,,,,
केशव साहू कसडोल। नगर पंचायत कसडोल मे नगरीय निकाय चुनाव मे घमासान पुरे शबाब पर है अध्यक्ष पद के प्रत्याशी क़े साथ साथ सभी वार्डो के पार्षद पद प्रत्याशी अपना अपना प्रचार मे जी जान झोंक रहे है ।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कांग्रेस से चन्दन साहू , भाजपा से नागेश्वर साहू और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप मिश्रा , भावेश साहू , गीता जायसवाल और कमल नारायण साहू चुनाव मैदान में है ।
आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया हैं, इसलिए सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार मे सारी ताकत झोक थी। प्रचार थम जाने के बाद सभी प्रत्याशी घर घर जाकर जनता को अपने पक्ष मे वोट डालने कि मांग कर रहे।

जैसे जैसे चुनाव कि तारीख नजदीक आ रही है निर्दलीय प्रत्यशीयो का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है, सरल स्वभाव के यूवा नेता भावेश यादव का चुनाव प्रचार सभी को पसंद आ रहा है, भावेश खासकर युवा वोटर्स महिलाओं के पहले पसंद बनते जा रहे है, इससे लगता है कि इस बार नगर का नेतृत्व युवा नगर अध्यक्ष के हाथ मे न चला जाय परंतु दूसरी और प्रदीप मिश्रा भी लोगों के दिलो दिमाग़ मे है तीन बार के पार्षद रहे वही एक बार नगर उपाध्यक्ष भी रह चुके है वही परिपकव नेतृत्व भी जो कि जमीनी नेता प्रत्येक वर्ग के लिए अपने दिल मे सम्मन रखने वाले नेता प्रदीप मिश्रा भी वोटरों के दिमाग़ मे है, दोनो राष्ट्रिय पार्टी के उम्मीदवार कहीं न कहीं पिछड़ते दिखाई दे रहे,बहरहाल दो दिनों मे क्या जीत का समीकरण बदलता है ये तो मतगणना के दिन ही पता चल पायेगा ।