Wednesday, April 9, 2025
39.7 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeराजनीतिबीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने हड़हापारा में ग्रामीणों के साथ डोर टू डोर...

बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने हड़हापारा में ग्रामीणों के साथ डोर टू डोर किया प्रचार, 11 मुद्दों का संकल्प लेकर जनता से किया अपील, भाजपा सरकार की योजनाओं पर जनता का हो रहा विश्वास,,,,,

बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने हड़हापारा में ग्रामीणों के साथ डोर टू डोर किया प्रचार, 11 मुद्दों का संकल्प लेकर जनता से किया अपील, भाजपा सरकार की योजनाओं पर जनता का हो रहा विश्वास

बीजेपी पार्षद प्रत्याशी ने हड़हापारा में ग्रामीणों के साथ डोर टू डोर किया प्रचार, 11 मुद्दों का संकल्प लेकर जनता से किया अपील, भाजपा सरकार की योजनाओं पर जनता का हो रहा विश्वास

केशव साहू कसडोल। शनिवार को वार्ड नं 07 हड़हापारा में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। इस दौरान वार्ड के ग्रामीणों ने वार्ड की समस्याओं को भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू के समक्ष रखा। वार्ड के मतदाता प्रताप कुमार यादव और कुंवर बाई यादव ने कहा कि उनसे उनकी 2 जुड़वा संतान हुआ था लेकिन बिना पंचांग देखें ही हॉस्पिटल के द्वारा चालू नाम पूछकर जन्म प्रमाण पत्र बनवा दिया गया था लेकिन राशि नाम नही होने के कारण उन्हें दोनों पुत्रों के नाम से आपत्ति थी जिसके कारण आधारकार्ड नही बनाया गया था लेकिन नाम सुधार के लिए कांग्रेस शासन में काफी मसक्कत के बाद भी नाम नही सुधर पाया था लेकिन ।

श्री साहू के संज्ञान में आने के बाद उनके दोनों जुड़वा पुत्रो का जन्म प्रमाण भी एक दिनों में बनवाकर दिया गया। जिससे अब श्री यादव के पुत्रों का आधारकार्ड बनेगा। जिससे वार्ड की जनता भाजपा सरकार के योजनाओं और पार्षद प्रत्याशी की पहल पर विश्वास जता रहें है। और इस बार वार्ड में कमल का फूल खिलाने की बात कही जा रही है।

इसके अलावा श्री साहू ने चुनाव के ठीक 2 दिनों पहले वार्ड के 11 मुद्दों पर पहल करने का एक अपील पत्र भी प्रकाशित किया है, जिसपर वार्ड वाशियों के द्वारा बताए समस्याओं पर फोकस कर अपील पत्र जारी किया है, जिसपर वार्ड के प्रमुख मुद्दें मौजूद है, इधर वार्ड के महिला मतदाता महतारी वंदन योजना सहित प्रधानमंत्री आवास योजना की पहल से काफी प्रभावित है, जिसपर इस बाद नगर और वार्ड में कमल का फूल खिलाने की बात कही जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular