केशव साहू कसडोल – कृषि विभाग की सर्वेयर भर्ती परीक्षा होने पश्चात भी नियुक्ति की इंतजार में कृषि विभाग में सर्वेयर के अभ्यार्थी मुँह ताक रहे है।ज्ञात हो कि छःग में कृषि विभाग के अंतर्गत 4 अक्टूबर 2023 को सर्वेयर के 78 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था।जिसका परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CG VYAPAM के द्वारा 18 फरवरी 2024को प्रदेश भर में आयोजित किया गया।जिसका परीक्षा परिणाम 29 फरवरी को CG VYAPAM की वेबसाइट पर जारी की जा चुकि है।

परंतु परिणाम जारी होने से वर्तमान समय तक कृषि विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन संबंधित किसी प्रकार की सूचना या तिथि जारी नही की गई है ।।
इसी संदर्भ में सर्वेयर के अभ्यर्थी 30 अगस्त 2024 को कृषि मंडी रायपुर स्थित कृषि मंत्री जी के कार्यालय में उनसे मिलने पहुचे,जहा प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में सर्वेयर के अभ्यार्थी कृषि मंत्री राम विचार नेताम के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि परिणाम जारी होने के छः माह बाद भी विभाग अभी तक उनका दस्तावेज परीक्षण नही करवा रहा,जिसके कारण अभ्यार्थियों में भारी निराशा व्याप्त है ।
जिसका तत्काल संज्ञान कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने लिया और विभाग के संचालक शारांश मित्तल और सचिव शहला निगार को सर्वेयर पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया एक माह में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।