व्यावसायिक परिसर निर्माण पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर हमारे ग्राम पंचायत गोड़ा एवम ग्रामीणजन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं जिला कार्यालय पहुंचे।
बलौदा बजार ।।आज ग्राम पंचायत गोड़ा एवम ग्रामीणजन सहित भारी संख्या में कलेक्टर एवं एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार पहुंचकर ग्राम पंचायत गोड़ा के व्यावसायिक परिसर के निर्माण पर लगे रोक को हटाने के लिये ज्ञापन सौंपा। चूंकि व्यावसायिक परिसर बनने से गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और साथ ही इससे ग्राम पंचायत के आय मे वृद्धि होगी। क्योंकि परिसर को सरपंच अपने लिय नही बना रहा है। ग्राम के बेरोजगार युवाओं के लिये बना रहा है। लेकिन गांव के ही कुछ गलत ल्प्रवृत्ति लोग को रास नहीं आ रहा है।

ग्राम पंचायत गोडा पंचायत प्रस्ताव पारित कर परिसर को बनाया जा रहा है। अपने लिए नही बना रहा हूं। क्योंकि पंचायती राज अधिनियम में पंचायत को अधिकार रहता है। जनहित का कार्य प्रस्ताव पारित कर करवा सकता है। लेकीन इसके बनने से कुछ लोगो रास नहीं आ रहा है।आपसी दुश्मनी निकालने के लिये बड़ा मुद्दा बना रहा है। जो कि बहुत ही निंदनीय है। उन लोगो को ऐसा नही करना चाहिए। जनहित का कार्य है। इसलिए हम लोग आज कलेक्टर एवं एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार को निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने एवम कार्य शुरू करने के लिये ग्रामवासी सहित ज्ञापन सौंपने आए हैं।