
अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु माॅकटेस्ट 9 मार्च को
बलौदाबाजार। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती 11 फरवरी 2024 तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसमें पंजीकृत आवेदकों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए जिन आवेदकों ने वायु सेना के लिए पंजीकृत कराया है, ऐसे आवेदकों की सुविधा के लिए आॅनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उक्त पंजीकृत आवेदक निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार में शीध्र ही उपस्थित होकर अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर दर्ज करा सकते है अथवा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07727299443 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9009962186, 9827168832 पर भी प्रेषित कर सकते है। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा भगत से सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें आवेदकों को लिखित परीक्षा से संबंधित राज्य स्तरीय माॅकटेस्ट भी ली गई है। लिखित परीक्षा हेतु अगला माॅकटेस्ट 9 मार्च 2024 को पंड़ित चक्रपाणी शुक्ल हायर सेकण्डरी स्कूल बलौदाबाजार में समय 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक होगी।