केशव साहू कसडोल। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार अब विद्यालयों में मध्यान भोजन को और अधिक पौष्टिक एवं बच्चों के लिए लाभदायक एवं रुचिकर बनाने के लिए जन प्रतिनिधि गण,अधिकारी गण, अभिभावक गण अपने शादी के सालगिरह जन्मोत्सव ,परिवार के षष्टी एवं दशगात्र कार्यक्रम एवंअन्य खुशी के अवसर पर अपने सामर्थ अनुसार बच्चों को नेवता भोज करा सकते हैं।

इसी के अनुसार 25 जुलाई को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक के प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार यादव अपने जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बच्चों को नेवता भोज कराया गया। जिसमें बच्चों को चावल ,दाल फ्राई,अचार, पापड़, खीर ,पुड़ी, छोले मसाला की सब्जी भरपूर मात्रा में बच्चों को दिया गया ।
लंच के पूर्व बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा शिक्षक श्रीसंजय कुमार यादव का जन्म उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया एवं शुभकामनाएं, बधाइयां दी गई। शिक्षक द्वारा भी बच्चों को शुभ आशीष देते हुए अच्छे कार्य करने एवं अच्छे विचारों को अपनाकर देश एवं समाज हित में नेक कार्य करने के प्रेरणा दी गई। अन्ना का महत्व बताते हुए बच्चों से कहा गया कि”” उतना ही लो थाली में ,जिससे व्यर्थ न जाए नाली में “”राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के शिक्षण सप्ताह के अनुसार चौथे दिवस विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा दिया गया, जिसमें कुमारी वर्षा यादव, मधु जिया, आकांक्षा एवं वंशिका साहू द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । छत्तीसगढ़ के गौरव का बखान किया गया। मध्यान्ह भोजन की शुरुआत भोजन मंत्र– “हे मातृभूमि, हे परमेश्वर भोजन से पूर्व प्रणाम तुझे, इस भोजन से बल बुद्धि बढ़े, दे दो ऐसा वरदान हमें” एवं भोजन मंत्र– “”अन्न ग्रहण करने से पहले, विचार मन में करना है। इस हेतु से इस शरीर का,रक्षण पोषण करना है। हे परमेश्वर एक प्रार्थना ,नित्य तुम्हारे चरणों में, लग जाए तन मन धन मेरा, मातृभूमि की सेवा में””।।के पावन विचारों के साथ किया गया।।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान-” एक पेड़ मां के नाम ” का पालन करते हुए विद्यालय में 200 फलदार पेड़ लगाने एवं उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया ।विद्यालय में आम, अमरूद, नींबू ,पपीता, सीताफल ,आँवला,करौंदा मुनगा,गोल्डन बूट, अशोक के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर उपस्थित रहे श्री फिरतुराम साहू जी वरिष्ठ शिक्षक, श्रीमती हेमिनश्रीवास जी प्रभारी प्रधान पाठक (M/S)श्रीमती लक्ष्मी कुर्रे शिक्षिका, श्री अशोक कुमार साहूशिक्षक, श्री दाताराम साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला(P/ S )श्री सुखराम पैकरा सहायक शिक्षक, शाला प्रबंध समिति के सदस्य श्री संतराम कैवर्त्य, मनमोहन कैवर्त्य, श्रीमती मोंगरा यादव, श्रीमती बुधवारा यादव, श्रीमती मंजू साहू, श्रीमती तेरस कैवर्त्य, श्रीमती बारीमती पटेल की उपस्थिति एवं सहयोग महत्वपूर्ण एवं सराहनीय,रहा।।