Tuesday, April 8, 2025
38.3 C
Delhi
Tuesday, April 8, 2025
spot_img
Homeशिक्षास्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में दीक्षारंभ समारोह का हुआ...

स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में दीक्षारंभ समारोह का हुआ आयोजन

स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में दीक्षारंभ समारोह का हुआ आयोजन

केशव साहू कसडोल।स्व.दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में नव प्रवेशित स्नातक प्रथम सेमेस्टर बीए. बी.एस.सी. बीकॉम के विद्यार्थियों एवं उनके पालको व अभिभावकों के लिए दीक्षारंभ ; इंडक्शन कार्यक्रम काआयोजन 5 अगस्त को संपन्न हुआ। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व जन भागीदारी अध्यक्ष श्री रामखिलावन डहरिया उपस्थिति रहे।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.खुर्शीद खान के मार्गदर्शन में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन राज्य गीत के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान उन्हें गमला भेंट कर किया गया। नवप्रवेशित छात्रो का तिलक लगाकर उनका स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया। तत्पश्चात संस्था प्रमुख द्वारा स्वागत भाषण देकर एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों में से चुने गए राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 एम्बेसडर विद्यार्थियों को आई कार्ड देकर उनका मनोनयन किया गया।

माननीय अतिथियों के समक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विषय विद्यार्थियों के मध्य रखते हुए संयोजक श्रीमती संजूलता पटेल सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हुए बदलाव, मूल्यांकन प्रणाली, विषय चयन के अंतर्गत वैल्यू एडेड कोर्स, जनरल इलेक्टिव कोर्स, एबिलिटी एनहैंसमेंट कोर्स की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रावधानए लाभ एवं विशेषताओं से नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संयोजक ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण से परिचित कराते हुए सभी सहायक प्राध्यापको एवं अतिथि व्याख्याताओ से परिचय कराया एवं महाविद्यालय की एन.एस.एस. रेड क्रॉस छात्र हेल्प डेस्क विभिन्न विभाग शैक्षणिक सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए आए हुए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाते हुए महाविद्यालय परिवार से वाई के पटेल सहायक प्राध्यापक हिंदी, दीप्ति महिलांग सहायक प्राध्यापक सूचना प्रौद्योगिकी, के के बर्मन सहायक प्राध्यापक इतिहास, वी टंडन सहायक प्राध्यापक भौतिकी, एच के पटेल सहायक प्राध्यापक रसायन डॉ.जे के वर्मा अतिथि व्याख्याता अर्थशास्त्र, एस के राय अतिथि व्याख्याता राजनीति, आर रत्नाकर अतिथि व्याख्याता वाणिज्य, कु.प्रीति तिर्की अतिथि व्याख्याता प्राणी शास्त्र, निधि श्रीवास अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एम्बेसडर बीएससी आईटी से ग्रामीण लाल, नीरा मानिकपुरी, बीएससी गणित से आरती राव, प्राणी शास्त्र से संजयता श्री पटेल बी ए से निशू यादव, पायल सोनी बीकॉम से संजू कुमार एवं समस्त छात्र.छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी। वर्षा शर्मा प्राचार्य इंदिरा देवी गौराहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंत श्रीवास पूर्व एल्डरमैन, चंदन साहू अध्यक्ष प्रतिनिधि, रेशम दास मानिकपुरी सीनियर सिटीजन ,चन्दन जायसवाल,महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular