केशव साहू बलौदा बाजार।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह बलौदा बाजार जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास भरे वातावरण में मनाया गया। जिसमे स्थानीय पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा, एवम् जिला प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तिरंगा फहराया।
इस पावन पर्व में जिला प्रशासन बलौदा बाजार की ओर से जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी , कर्मचारी के लिए सम्मान समारोह रखा गया था जिसमे कसडोल नगर में संचालित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा को क्षमता के आधार पर विद्यालय का सुचारू रूप संचालन,पढाई के प्रति छात्रों में रुचि जागृत करना, पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 10 वी और 12वी का प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त कराना , साथ ही शासकीय योजना का विद्यालय में त्वरीत संचालन करने हेतु उत्कृष्ट प्राचार्य के लिए चयन किया गया। और उन्हें जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ,सहायक संचालक कमलेश गुप्ता, बी आर पटेल, जे मरावी,राकेश शर्मा , पीएम श्री नोडल जहीर अब्बास,अरुण वर्मा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन, बी आर सी सी ध्रुव,पटेल,ऋत्विक मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पंचायत,आलोक मिश्रा,संतोष साहू bso,कमलेश कश्यप,राजेंद्र पटेल,ध्रुव,अशोक यादव,सुरेंद्र साहू,सुरेंद्र पांडेय,कौशल दुबे,रोहित साहू,पत्रकार समूह से साहेब लाल साहू,देवेंद्र साहू,भानुप्रताप साहू,जय साहू,प्रवीण धोमने,दिनेश मिश्रा ,समस्त गणमान्य नागरिक एवं पी एम श्री उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने प्राचार्य को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।