केशव साहू कसडोल।स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत मिशन के 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज दिनांक 21/09/2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान में एन.एस.एस प्रभारी श्री एन.के.दीक्षित (सहायक प्राध्यापक हिंदी) के मार्गदर्शन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के थीम ’’स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता’’ पर ’’स्वच्छता ही सेवा रैली’’ निकाली गई । स्वच्छता रैली महाविद्यालय प्रागंण से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चौक से होते हुए महामाया चौक एवं शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक से पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई।
रैली में छात्र छात्राओं द्वारा स्वछता नारा लगाते हुए ग्रामीण जनों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। स्वछता ही सेवा रैली में प्राचार्य श्री आर. सी. जोशी, कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के. दीक्षित (सहायक प्राध्यापक हिंदी ),श्री सनत कुमार साहू (सहायक प्राध्यापक राजनीति), श्री सी. एस. पैकरा (सहायक ग्रेड 01), श्री संतोष श्रीवास(सहायक ग्रेड 02) एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापक तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे ।