Tuesday, April 8, 2025
28.8 C
Delhi
Tuesday, April 8, 2025
spot_img
Homeशिक्षावन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला, निबंध लेखन एवं जन...

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला, निबंध लेखन एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन,,,

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह में स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला, निबंध लेखन एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन

केशव साहू कसडोल।वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य श्री आनंद कुदरया के मार्गदर्शन में बारनवापारा अभ्यारण्य में 02 से 08 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग द्वारा जन जागृति संदेश दिया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों के साथ मिलकर जन-जागरुकता रैली निकालकर विद्यार्थियों के लिए चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगता का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में दिनांक 05/10/2024 को बारनवापारा अभ्यारण्य के मिडील एवं हाई/ हायर सेकण्डरी स्कूलों के विद्याथियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बारनवापारा से 300 विद्यार्थी, चरौदा से 102 विद्यार्थी रैली में सम्मिलित हुए। रैली के बाद स्थानीय वन कार्यालय बारनवापारा अभ्यारण्य के मीटिंग हॉल में नियत समय दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चित्रकला और निबेध प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें मीडिल/हाई/ हायर सेण्कडरी स्कूल बारनवापारा के 45 विद्यार्थी एवं मिडील स्कूल चरौदा के 24 विद्यार्थी तथा मिडील स्कूल चरौदा ढेबीखार के 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के समापन पर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को

पुरूस्कार वितरण के साथ ही साथ जंगल सफारी नवा रायपुर का भी भ्रमण कराया जावेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य, श्री सुनील खोब्रागड़े परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा, श्री गितेश बंजारे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा, श्री गोपाल प्रसाद वर्मा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रामपुर, श्री सुर्यप्रकाश जाधव, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चरौदा, श्री कपुरचंद्र बरिहा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आमगांव, श्री नेहरूराम निषाद, परिसर रक्षी बारनवापारा एवं कुमारी पुर्णिमा वर्मा, परिसर रक्षी हरदी एवं बारनवापारा अभ्यारण्य के समस्त स्कूल स्टॉफ के साथ वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण ठाकुर तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular