केशव साहू कसडोल।भारत शासन महिला एवं बाल विकास द्वारा बाल विवाह की रोकथाम के लिए देशव्यापी अभियान दिनांक 27 नवंबर 2024 से शुरू करने तथा जनसमुदाय में बाल विवाह रूपी सामाजिक कुरीति के समूल उन्मूलन करने की मुहिम चलाने का निर्देश दिया गया है।

वही एकीकृत बाल विकास परियोजना कसडोल अंतर्गत ग्राम अमोदी के आगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्राथमिक शाला के शिक्षक शिक्षिका स्टुडेंट और सरपंच पंच ग्रामीण जानो ने गांव में रैली निकालकर बाल विवाह मुक्त छत्तिसगढ बनाने की शपत लिया। इस अवसर पर सरपंच दीपक मांझी, पंच संतोषी पैकरा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर लक्ष्मी साहू कार्यकर्ता मालती केवट, प्रेम बाई, सहायिका दिनेश यादव, गिरजा यादव प्रधान पाठक ललित नारायण देवांगन, राजेश्वरी देवांगन, पूर्णिमा चंद्राकर, मीना यादव, मितानिन सुरजा वैष्णव, मीनू केवट, शांता पैकरा, सक्रिय महिला सदस्य सुलोचना केवट,ग्रामीण रिंकी, पूनम आदि मौजूद रहे।