केशव साहू कसडोल। बलौदाबाजार वन मण्डल एवं बार नयापारा अभ्यारण के कोठरी वन परिक्षेत्र मे दिनांक 27 मई को बफरा भिभोरी के बीच वन क्षेत्र मे पीपल के पेड़ मे आग लग जाने की सुचना पर कोठरी वन परिक्षेत्र का वन अमला तुरंत सक्रिय होकर जल रहे पीपल को बुझाने पंहुचा और वृक्ष मे लगी आग को बुझाने मे सफल भी हो गया। आग लगे वृक्ष को बुझाने के पश्चात् जाँच पड़ताल करने के दौरान पता किया कि पीपल वृक्ष जय कुमार वल्ड शोभाराम गोंड भिभोरी एवं उसकी पत्नी द्वारा खरीफ फसल के लिए अपने खेत कि सफाई करने के लिए पराली को एकत्रित कर आग लगाई थी।

वही आग फ़ैलते हुए वृक्ष तक पहुंच गयी और आसपास रखी सुखी लकड़ी के कारण पेड़ मे पहुंच गयी, जिसे बुझाया गया। पीपल का वृक्ष जय कुमार गोंड के खेत मे क़ृषि जमीन पर स्थित है। इस कार्य मे भुनेश्वर वर्मा डिप्टी रेंजर, विकास बुडेक वन रक्षक एवं अग्नि प्रहरियो का विशेष योगदान रहा। वनो को आग से बचाने के लिए बार नयापारा अभ्यारण मे वन प्रहरियों कि नियुक्ति कि जाती है, इनके एवं वन अमले के द्वारा सतत निगरानी कि जाती है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जीवन लाल साहू ने बताया कि इस प्रकार कि घटनाये चाहे वह वन के आलावा क़ृषि जमीन या फिर आबादी जमीन पर हो , इसकी पुनरावृति न हो इसलिए वन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।