Thursday, April 17, 2025
31.7 C
Delhi
Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeशिक्षावरिष्ठ प्रधान पाठक श्री फिरतु राम साहू इस माह होगें सेवा निवृत,,,,

वरिष्ठ प्रधान पाठक श्री फिरतु राम साहू इस माह होगें सेवा निवृत,,,,

वरिष्ठ प्रधान पाठक श्री फिरतु राम साहू इस माह होगें सेवा निवृत,,,,

प्रवीण ढोमने कसडोल । विकासखंड कसडोल के वरिष्ठ प्रधान पाठक श्री फिरतु राम साहू इस माह सेवा निवृत होने वाले है, श्री साहू कि अंतिम पदस्थापना पूर्व माध्यमिक शाला हड़हा पारा  कसडोल मे है । इन्होने 42 वर्ष 05 माह 26 दिनों  तक सेवा शिक्षा विभाग को दी है। कसडोल विकासखंड मे पहली बार यह हुवा कि सेवा निवृत होने वाले शिक्षक का समस्त देयक एवं PPO सेवा निवृत होने के तीन दिवस पूर्व जारी कर दिया गया। ताकि सेवा निवृत कर्मचारी को किसी प्रकार से परेशानियों का सामना न करना पड़े, अधिकतर प्रकरण मे यह देखा गया है सेवा निवृत होने के पश्चात् कर्मचारी को अपने अंतिम देयको को प्राप्त करने के लिए महीनों विकासखंड कार्यालय , जिला कार्यालय एवं लेखा एवं कोष कार्यालयों के चककर लगाने पड़ते है।पूर्व मे भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल कार्यालय मे सेवा निवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणो की लेट लतीफी के चलते एक कर्मचारी को निलंबित होना पड़ा था। रमाकांत देवांगन के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रभार मे आने के पश्चात् कार्यालय के कार्यों मे कसावट आयी है तथा कार्य समय सीमा मे पूर्ण होने लगे है।

फिरतु राम साहू के सेवानिवृत होने के पहले इन्हें तीन दिवस पूर्व इनके समस्त अंतिम देयक एवं पेंशन निर्धारण हो गया इस कार्य मे पेंशन शाखा प्रभारी धनेश कुमार  अनंत का कार्य सराहनीय है। श्री फिरतु राम साहू को विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवांगन के साथ साथ समस्त स्टॉफ जिसमे हेमलाल कैवर्त, धनेन्द्र देवांगन, तनीषा कौशिक, गुलशन राकेश, अगर सिंह पैकरा, भाव सिंह पैकरा, जितेन्द्र खुटे, संतोष निषाद, रवि शंकर यादव एवं राहुल साहू ने उनके सेवा निवृत होने पर विदाई दी एवं उनके स्वस्थ रहने की कामना की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular