केशव साहू कसडोल। भारतीय जनता पार्टी टुण्ड्रा की बैठक महानदी तट विश्रामवट के नीचे गिधौरी में रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि सनम जांगड़े जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार एवं पूर्व विधायक बिलाईगढ और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं बलौदा बाजार विधनसभा क्षेत्र पूर्व प्रत्याशी टेशू लाल धुरंधर, जिला महामंत्री शशिभूषण शुक्ला जिला महमंत्री रहे।

विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने मिस्ड कॉल से सदस्यता अभियान की शुरूआत कर दिया है जिसका टोल फ्री नम्बर 8800002024 जारी किया गया है इसमें मिस्ड काल करते ही मोबाईल में msg आ रहा है और बीजेपी की सदस्य बना रहे है।

आज भारतीय जनता पार्टी टुण्ड्रा मंडल ने सदस्यता अभियान की शुरूवात किया जिसने मण्डल अध्यक्ष छतराम साहू, मण्डल उपाध्यक्ष एम एल वर्मा , पुनीराम पटेल जिला उपाध्यक्ष,रामप्रसाद साहू जिला मंत्री, संतराम पटेल, दुर्गेश साहू मण्डल महामंत्री, राजकुमार गोंड, साधराम प्रजापति, शीवसू केवट, शंकर लाल साहू, प्रेमचंद, पुनाराम, सुरेश साहू, प्रहलाद साहू, घसीराम मनहर, रामू, सदेश्वर, सैलेंद्र, भूपेंद्र साहू, शिवकुमार, दुष्यंत कुमार सहित मण्डल के सभी संगठन एवं बूथ स्तर के कार्यकता और पदाधिकारी उपस्थिति रहे।