केशव साहू कसडोल। को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कसडोल श्री अरविंद कुमार ध्रुव के द्वारा शनिवार को अनेक शालाओ का निरीक्षण किया गया। शास. प्राथमिक शाला गिरौदपुरी, शास. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल में सुबह 8 बजे तक कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे, तीनो स्कूल में बीईओ द्वारा प्रार्थना कराया गया, उसी समय पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक दरस राम कैवर्त, जवाहर लाल डडसेना शिक्षक एल बी तथा प्राथमिक प्रधान पाठक उपस्थित हुवे |

प्राथमिक शाला कौवाताल से शिक्षक गिरवर टंडन और चिरंजीव यादव एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवातल से अशोक दास मानिकपुरी तथा मनहरण लाल सोनी शिक्षक (एल बी) शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी से श्रीमती सुधा जायसवाल (प्र.पा.) श्री जनक राम बंजारे, श्री तेज राम साहू, भरत लाल पटेल व रोहित कुमार सपती सहा. शिक्षक एल. बी. सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उसी क्रम में शा.हा. से. स्कूल गिरौदपुरी में राम कुमार वर्मा व्याख्याता एल बी, एस आर भारद्वाज शिक्षक एल बी अनुपस्थित पाए गए एवं प्रज्ञेन्द्र कुमार कर्ष व्याख्याता ( एल बी) श्रीमति सीमा भैना व्याख्याता (एल बी) स्कूल देरी से पहुंचे सभी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, उसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुनी (म) में युगल किशोर पटेल शिक्षक एल बी के द्वारा आफ लाईन आवेदन छोड़ा गया था जिसे मान्य नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सराईपाली में श्री शिव कुमार बसंत (शिक्षक एल बी) शासकीय प्राथमिक शाला निठोरा में श्री लाल कोशले अनुपस्थित पाए गए। विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद कुमार ध्रुव के द्वारा सभी बच्चो को खूब पढाई करने के लिए निर्देशित किया गया सभी स्कूल में बच्चो को परख की तैयारी एवं सभी शिक्षको को शिक्षक दैनदनी अनिवार्य रूप से संधारण के लिए निर्देशित किया गया तथा सभी शिक्षको को समय पर स्कूल आने को बोला गया, क्या यहीं जिम्मेदार शिक्षको के हाथो में बच्चो के भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी दी गईं, जिसे समय का पता नही या फिर ये लोग मनमौजी हो गए, अनेक सवाल उठ रहे है, इन लोगो पर क्या करवाई होती देखने वाली बात होगी।