केशव साहू कसडोल। माँ शितला गणेश उत्सव समिति इंदिरा कालोनी वार्ड क्रमांक03 कसडोल द्वारा राधा रानी का जन्मदिन मनाया गया, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाने में राधा रानी का जन्म हुआ था. इस दिन को राधा अष्टमी के नाम से जाना जाता है.

राधाष्टमी भगवान और मनुष्य के बीच एक अद्वितीय संबंध का प्रतीक है, जो श्रीकृष्ण और राधारानी के निःस्वार्थ दैवीय प्रेम बंधन को दर्शाता है. इस साल राधा अष्टमी का पर्व 11 सितंबर यानी आज मनाया गया ऐसी मान्यता है कि राधाष्टमी का व्रत व पूजन करने से घर पर सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है. कार्यक्रम में उपस्थित रहे नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू,समिति के संरक्षक प्रशान्त जायसवाल, पिन्टू साहू,समिती के अध्यक्ष चंदन जायसवाल,पुष्पेंद्र साहू, टुकटुक, गोपू,प्रमोद, शनि, रामकिसुन, अन्य मौहल्ले वाशी,सदस्य गढ़ उपस्थित रहे