Friday, April 11, 2025
30.1 C
Delhi
Friday, April 11, 2025
spot_img
HomeBlogपुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद आरक्षक संतराम साहू को दी...

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद आरक्षक संतराम साहू को दी गई श्रद्धांजलि,,,,

केशव साहू कसडोल।स्व. दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद आरक्षक संतराम साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद संतराम साहू के पिताजी श्री श्यामलाल साहू रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए.एल. पटेल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस विभाग थाना कसडोल से उप निरीक्षक श्री एस.आर. नायक, सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ बंजारे एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती संजूलता पटेल के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए. एल. पटेल ने अपने उद्बोधन में शहीद संतराम साहू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि वे हमारे महाविद्यालय के गौरव थे, उन्होंने देश सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर अपना नाम अमर कर लिया तथा छात्र-छात्राओं को भी देशसेवा के लिए प्रेरित किया। श्री श्याम लाल साहू ने अपने शहीद पुत्र को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़े अनेक घटनाओं का उल्लेख किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण वाय के पटेल, के.के. देवांगन, दीप्ति महिलांग, विश्राम टण्डन, हेमेंद्र पटेल, एन.एस.एस. प्रभारी के. के. बर्मन एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. दिनेश कठौतिया, सीमा श्रीवास लीलाधर खुटे, प्रीति तिर्की, चंदना राॅय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक सूरज यादव, अभिषेक नवरंगे, प्रीतम जायसवाल, युवराज साहू, फाल्गुनी सोनी, चन्दन जायसवाल, सुधांशु, दीक्षा, साक्षी, समीर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular